)
Kanwar Yatra : एक पलड़े में दादी दूसरे में गंगाजल... दादी को तीर्थ कराने निकले हरियाणवी युवक #Shorts
कांवड़ में दादी को बैठाकर यात्रा पर निकले युवक इन दिनों चर्चाओं में है। दोनों का कहना है कि दादी इस यात्रा से खुश हैं इसलिए वह ऐसा कर रहे हैं। वहीं उनकी जमकर सराहना भी हो रही है। एक पलड़े में दादी और दूसरे में गंगाजल की वीडियोज भी वायरल हो रही हैं।