)
नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान: अब FASTag के लिए मिलेगा वार्षिक पास, लोगों ने क्या कहा सुन लीजिए
अब ₹3,000 में सालभर टोल फ्री सफर! सरकार ने FASTag यूज़र्स के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। अब प्राइवेट व्हीकल्स (जैसे कार, जीप, वैन) के लिए सालाना पास की सुविधा शुरू हो रही है, जिसकी कीमत ₹3,000 होगी।