डोनाल्ड ट्रंप का एक डिसीजन और महिला से पुरुष बन गई एक्ट्रेस-क्या है माजरा
अमेरिका की ट्रांसजेंडर एक्टर हंटर शेफर को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के सत्ता संभालने के बाद एक नई पहचान मिली है। अमेरिकी सरकार ने उन्हें थर्डजेंडर की जगह मर्द माना है। उनके पासपोर्ट में जेंडर के कॉलम में Man लिखा मिला है। यह देख एक्ट्रेस भड़क गईं हैं।