अमेरिका के पैसों से मोदी ने 2014 का चुनाव जीता? USAID को लेकर कांग्रेस ने उल्टा BJP को घेरा
कांग्रेस ने USAID पर बीजेपी पर निशाना साधा। इसी के साथ Pawan Khera ने सवाल किया कि आखिर क्या अमेरिका के पैसों से मोदी ने 1014 में चुनाव जीता था? तमाम अन्य सवाल भी उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूछे और बीजेपी को आड़े हाथों लिया।