Deshnoke Rally 2025: ‘नसों में लहू नहीं, गरम सिंदूर बहता है’ | PM Modi गरजे
बीकानेर, देशनोक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक सार्वजनिक रैली में पाकिस्तान और आतंकवाद पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भारत से सीधे युद्ध में जीत नहीं सकता, इसलिए वो आतंकवाद का सहारा लेता है। लेकिन अब हालात बदल चुके हैं। अब माँ भारती का सेवक मोदी खड़ा है।" मोदी का दिमाग ठंडा है लेकिन लहू गरम है। मोदी की नसों में खून नहीं, गरम सिंदूर बहता है!" PM मोदी के इन शब्दों ने देशभर में जोश और गर्व की लहर दौड़ा दी। देखिए इस वीडियो में पूरा भाषण और पाकिस्तान को मिली चेतावनी।