चारधाम यात्रा के बीच उत्तराखंड में मिले COVID केस | AIIMS निदेशक ने दी चेतावनी
उत्तराखंड के AIIMS ऋषिकेश में COVID-19 के तीन नए मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें से एक मरीज डिस्चार्ज हो चुका है और दो अन्य निगरानी में हैं। AIIMS निदेशक डॉ. मीनू सिंह ने बताया कि ये मामले ऐसे समय में सामने आए हैं जब चारधाम यात्रा जोरों पर है और देशभर से श्रद्धालु आ रहे हैं। नया वेरिएंट JN.1 फिलहाल गंभीर नहीं है, लेकिन डायबिटीज, हृदय रोग, उच्च रक्तचाप और इम्यूनो-प्रेस्ड मरीजों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। डॉ. मीनू सिंह ने यह भी बताया कि AIIMS में पर्याप्त तैयारी की जा चुकी है – वेंटिलेटर, ऑक्सीजन सपोर्ट और SOPs पहले से लागू हैं।