'जो हमारा है वो हमें मिलना चाहिए', यूपी विधानसभा में CM Yogi ने SP को धो डाला

Share this Video

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा कहा कि आज की समाजवादी पार्टी डॉ. लोहिया का नाम तो लेती है लेकिन उनके मूल्यों और आदर्शों से बहुत दूर जा चुकी है। डॉ. लोहिया ने कहा था एक सच्चा समाजवादी वह है जो संपत्ति और संतति से दूर रहे। वो तो आपके पार्टी के आचरण से देख सकते हैं। आदर्श के रूप में उन्होंने कहा था राम, कृष्ण और शंकर जब तक भारत के 3 आदर्श हैं तब तक भारत का कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता है। भारत की जनता जब तक इन तीनों को आदर्श के रूप में मानेगी तब तक भारत-भारत बना रहेगा। इन तीनों देव महापुरुषों पर समाजवादी पार्टी का कोई विश्वास नहीं है। आप लोग भारत की आस्था के साथ खिलवाड़ करते हैं। आपने कहा कि हमारी सोच संप्रदायिक है। आप बताइए हमारी सोच कहां से सांप्रदायिक है। हम तो सबका साथ सबका विकास की बात करते हैं।

Related Video