China’s Mosquito Drone: कितना खतरनाक है चीन का मच्छर ड्रोन? जानें क्या है इसकी खासियत

Gaurav Shukla | Published : | | Updated : Jul 03 2025, 05:02 PM
Share this Video

चीन ने मच्छर के आकार का एक ड्रोन पेश किया है जिसे खास तौर पर स्टील्थ मिशन के लिए बनाया गया है। यह इतना छोटा और शांत है कि यह बिना किसी की नजर में आए किसी भी जगह पर घुस सकता है। लेकिन इस छोटी मशीन को दूसरे ड्रोन से क्या अलग बनाता है? और विशेषज्ञ जासूसी और जैव युद्ध में इसके इस्तेमाल के बारे में चेतावनी क्यों दे रहे हैं? जानने के लिए पूरा वीडियो देखें। एशियानेट न्यूज़ से जुड़े रहें।

Related Video