Padma सम्मानियों के साथ Amit Shah का खास डिनर | देखिए अंदर की खास तस्वीरें
28 मई 2025 को, भारत के गृह मंत्री श्री अमित शाह ने दिल्ली में पद्म पुरस्कार विजेताओं के सम्मान में एक विशेष रात्रिभोज (Special Dinner) का आयोजन किया। यह आयोजन उन सभी महान व्यक्तित्वों को समर्पित था जिन्होंने भारत के विभिन्न क्षेत्रों — कला, साहित्य, चिकित्सा, विज्ञान, सामाजिक सेवा और सार्वजनिक जीवन — में अद्वितीय योगदान दिया है।