)
Air India Plane Crash: ‘भाई-भाभी लंदन जा रहे थे...बस तस्वीरें रह गईं’, परिजनों का छलका दर्द
Air India Plane Crash: अहमदाबाद से लंदन जा रही फ्लाइट AI-171 हादसे का शिकार हो गई। इस विमान में 242 यात्री सवार थे। जोधपुर और सूरत से आए यात्री भी इस प्लेन में थे। जोधपुर के शक्ति सिंह और सूरत के महेन्द्र वसंडिया जैसे कई परिवार अब अपने परिजनों की सलामती की दुआ कर रहे हैं। एक ने बताया कि उनकी भाभी लंदन जा रही थीं, वहीं दूसरे ने बताया कि उनका भाई और भाभी अपनी बेटी से मिलने जा रहे थे। अभी तक उन्हें किसी की हालत या जानकारी नहीं मिली है। देखें इन परिजनों की दर्दभरी बातें।