Air India Plane Crash: 5 बड़ी गलतियां... फिर भी विमान कंपनी ने नहीं ली कोई सीख

| Published : Jun 12 2025, 08:04 PM IST
Share this Video

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान 12 जून को उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही क्रैश हो गया। इस विमान में कुल 242 यात्री सवार थे, जिनमें 100 लोगों के मरने की खबर आ रही है। बताया जा रहा कि प्लेन ने दोपहर 1.38 पर अहमदाबाद से लंदन के लिए टेकऑफ किया, लेकिन दो मिनट बाद यानी 1.40 पर एयरपोर्ट से सटे कार्गो ऑफिस के कंपाउंड में क्रैश हो गया। बता दें कि बोइंग कंपनी द्वारा बनाए गए विमानों को लेकर पहले भी सवाल उठते रहे हैं। जानते हैं, वो 5 गलतियां, जिनके बाद भी कंपनी ने नहीं लिया सबक। Read News at- https://hindi.asianetnews.com/national-news/ahmedabad-plane-crash-5-biggest-mistakes-made-by-boeing-787-dreamliner-plane-manufacturing-company/articleshow-gb0onk1

Related Video