Ahmedabad Plane Crash: 270 से ज्यादा पोस्टमॉर्टम 13 घंटे में पूरे | मेडिकल टीम का ऐतिहासिक प्रयास

| Published : Jun 16 2025, 09:09 PM IST
Share this Video

गुजरात के इतिहास में पहली बार इतनी बड़ी मेडिकल चुनौती का सामना किया गया, जब 12 जून को हुए विमान हादसे के बाद मात्र 13 घंटों में 270 से ज्यादा शवों का पोस्टमॉर्टम किया गया। इस अभूतपूर्व कार्य में 144 डॉक्टरों, फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स और डेंटल टीमों ने हिस्सा लिया। साथ ही, 266 DNA सैंपल एकत्र किए गए, ताकि मृतकों की शिनाख्त कर उनके परिजनों तक शव भेजा जा सके।

Related Video