)
कार में मिले पूरे परिवार के 7 शव | Panchkula में दिल दहला देने वाला रहस्य!
पंचकूला (सेक्टर-27) से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। एक ही परिवार के 7 सदस्यों के शव एक कार में संदिग्ध हालत में पाए गए। ये सभी उत्तराखंड के देहरादून से थे और हाल ही में पंचकूला आए थे। मृतकों में प्रवीण मित्तल, उनकी पत्नी, माता-पिता और तीन मासूम बच्चे शामिल हैं। क्या यह सामूहिक आत्महत्या है? या कुछ और? परिवार की आर्थिक हालत खराब बताई जा रही है, लेकिन क्या यही वजह थी? संदीप अग्रवाल, मृतक के मामा के बेटे, ने परिवार की स्थिति पर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। इस वीडियो में देखें घटनास्थल के एक्सक्लूसिव दृश्य, रिश्तेदारों का बयान और पुलिस की शुरुआती जांच।