बंगाल विधानसभा में हुई मारपीट का Video, कोई घायल हुआ तो कोई अस्पताल पहुंचा

वीडियो डेस्क। पश्चिम बंगाल विधानसभा में बीजेपी विधायक और टीएमसी के विधायकों के बीच कथित झगड़े का वीडियो सामने आया है। जहां बीजेपी और टीएमसी नेताओं के बीच मारपीट हो गई। बीजेपी विधायक मनोज तिग्गा और टीएमसी के असित मजूमदार के बीच झगड़ा हुआ जिसमें असित मजूमदार घायल हो गए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

Asianet News Hindi | Updated : Mar 28 2022, 02:54 PM
Share this Video

वीडियो डेस्क। पश्चिम बंगाल विधानसभा में बीजेपी विधायक और टीएमसी के विधायकों के बीच कथित झगड़े का वीडियो सामने आया है। जहां बीजेपी और टीएमसी नेताओं के बीच मारपीट हो गई। बीजेपी विधायक मनोज तिग्गा और टीएमसी के असित मजूमदार के बीच झगड़ा हुआ जिसमें असित मजूमदार घायल हो गए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी समेत पांच बीजेपी विधानसभा को अगले आदेश तक के लिए सस्पेंड कर दिया है। आपको बता दें कि आज बंगाल में बजट सत्र का आखिरी दिन था। बीजेपी का आरोप है कि बीरभूम हिंसा पर हम चर्चा चाहते थे। जिस पर टीएमसी ने हंगामा किया और धक्कामुक्की-मारपीट शुरू कर दी। शुभेंदु अधिकारी ने विधानसभा के बाहर जमकर नारेबाजी की। आपको बता दें कि बीरभूम में 22 मार्च को उग्र भीड़ ने 10 घरों में आग लगा दी थी जिसमें 8 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई थी। 
 

Related Video