Congress की चुनावी रैली में CDS Bipin Rawat, शहीदों की राजनीति पर उठे सवाल, जगह जगह लगे ऐसे होर्डिंग्स

वीडियो डेस्क। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव (Uttrakhand Assembly Election) नजदीक हैं। ऐसे में कांग्रेस (Congress) ने चुनावी रणनीति को जमीन पर उतारना शुरू कर दिया है। गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के रैली स्थल परेड ग्राउंड पर सीडीएस जनरल बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) के कटआउट लगाकर कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि आगामी चुनाव में उसकी नजर सैनिकों के वोटों पर रहेगी।  

Asianet News Hindi | Updated : Dec 17 2021, 11:36 AM
Share this Video

वीडियो डेस्क। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव (Uttrakhand Assembly Election) नजदीक हैं। ऐसे में कांग्रेस (Congress) ने चुनावी रणनीति को जमीन पर उतारना शुरू कर दिया है। गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के रैली स्थल परेड ग्राउंड पर सीडीएस जनरल बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) के कटआउट लगाकर कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि आगामी चुनाव में उसकी नजर सैनिकों के वोटों पर रहेगी।  इसके साथ ही हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हुए सभी सैनिकों, अधिकारियों और जनरल रावत की पत्नी का श्रद्धांजलि देते हुए होर्डिंग भी लगाया गया है। पूर्व सैनिकों को मंच पर स्थान दिया गया है। फिलहाल, सैनिकों के सम्मान में ‘विजय सम्मान रैली’ (Vijay Samman Rally) का आयोजन कर रही कांग्रेस सीधे तौर पर उत्तराखंड के सैन्य परिवारों के वोट को टारगेट करती हुई नजर आ रही है। इधर, कांग्रेस को सैनिक परिवारों को साधने की रणनीति के बीच विरोध भी सामने आ गया है। देहरादून (Dehradun) की प्रमुख गलियों में कांग्रेस के खिलाफ विवादित पोस्टर (controversial poster) लगाए गए हैं। इसमें कांग्रेस पर सेना विरोधी गतिविधियों के आरोप लगाकर सवाल किए गए हैं। ये होर्डिंग शहर में चर्चा का विषय बन गए हैं। सवाल हैं क्या जनरल रावत को सड़क का गुंडा कहने वाले करेंगे सेना का सम्मान?, क्या सेना को बलात्कारी कहने वाले करेंगे सेना का सम्मान? आपको बता दें कि 16 नवंबर को विजय दिवस की 50 वीं वर्षगांठ है। कांग्रेस ने रैली के लिए यही दिन चुना है। इसमें पूर्व सैनिकों और शहीद सैनिकों के परिजन को प्रियदर्शनी सैन्य सम्मान देकर सम्मानित करने की भी तैयारी है। जनरल बिपिन रावत के कटआउट लगाए जाने के बारे में कांग्रेस के उत्तराखंड अध्यक्ष गणेश गोदियाल का कहना है कि कांग्रेस ने हमेशा ही सैनिकों का सम्मान किया है। 
 

Related Video