हजारों लोगों ने LIKE किया इस पुलिसवाली का डांस, लेडी एसपी ने किया DISLIKE

यह हैं गुजरात पुलिस की कांस्टेबल अर्पिता चौधरी। बेशक इनके डांस को हजारों लोगों ने LIKE किया, लेकिन लेडी एसपी ने  DILIKE करते हुए सीधे सस्पेंड कर दिया।
 

| Published : Jul 26 2019, 02:09 PM IST
Share this Video
अहमदाबाद. इनसे मिलिए! ये हैं गुजरात के मेहसाणा जिले में तैनात कांस्टेबल अर्पिता चौधरी। इन्हें डांस करने का ऐसा शौक चढ़ा कि ड्यूटी का मर्यादा तक भूल गईं। अब अनुशासनहीनता की सजा भुगत रही हैं। थाने में ही TIK TOK वीडियो बनाकर वायरल करने पर उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है।
 
अर्पिता चौधरी लोक रक्षक दल(LRD)में तैनात हैं। ये 2016-2017 बैच में पुलिस सेवा में आई थीं। अर्पिता ने पिछले दिनों लॉक-अप के सामने एक डांस वीडियो शूट किया था। इसमें अर्पिता कैजुअल ड्रेस में थीं। जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड हुआ, तो काफी लोगों ने पसंद किया। हालांकि सीनियर्स ने इसे अनुशासनहीनता माना। अब एसपी मंजीता बंजारा ने अर्पिता को सस्पेंड कर दिया है। एसी ने कहा कि कांस्टेबल अपनी ड्यूटी छोड़कर थाने में वीडियो बना रही थी। ड्यूटी पर वो बिना यूनिफार्म भी थीं।

Related Video