मौत के मुंह से मां बेटे के रेस्क्यू का Video, बच्चे के साथ झरने में फंसी थी मां, 2 लोगों ने जान पर खेलकर बचाई

वीडियो डेस्क। तमिलनाडु के सलेम जिले के अनाइवरी वाटरफॉल का एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। जहां पानी के तेज बहाव में एक महिला अपने 5 साल के बच्चे के साथ फंस गई। एक तरफ पानी का तेज बहाव तो दूसरी तरफ फिसलन भरी चट्टान का ये वीडियो आपको डरा देगा।

| Updated : Oct 26 2021, 06:39 PM
Share this Video

वीडियो डेस्क। तमिलनाडु के सलेम जिले के अनाइवरी वाटरफॉल का एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। जहां पानी के तेज बहाव में एक महिला अपने 5 साल के बच्चे के साथ फंस गई। एक तरफ पानी का तेज बहाव तो दूसरी तरफ फिसलन भरी चट्टान का ये वीडियो आपको डरा देगा। मां और बच्चे को बचाने के लिए दो लोगों ने बहादुरी दिखाई और चट्टान से नीचे उतरकर बच्चे और मां की जान बचा ली। हालांकि दोनों बाद में पानी में गिर गए। कुछ देर बाद दोनों तैरकर वापस किनारे पर पहुंच गए। आपको बता दें कि लगातार बारिश से अनाइवरी वाटरफॉल का जलस्तर अचानक बढ़ गया है। 
 

Related Video