30 मिनट तक आंखों से टपकते रहे आंसू, फिर जैसे ही पति सामने आया, पत्नी गली लगकर रो पड़ी

यह मामला सोलन जिले के सुल्तानपुर स्थित महऋषि मार्कण्डेश्वर मेडिकल कॉलेज का है। यहां एक परिवार लिफ्ट में फंस गया था। इससे अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया।

| Updated : Jan 13 2020, 04:38 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

सोलन, हिमाचल प्रदेश. बहू की डिलेवरी के लिए सुल्तानपुर स्थित महऋषि मार्कण्डेश्वर मेडिकल कॉलेज पहुंचे एक परिवार की जान आफत में फंस गई। हुआ यूं कि गर्भवती महिला का ससुर धनीराम, उसका पति और देवर यानी तीन लोग लिफ्ट से ऊपर जा रहे थे। अचानक लिफ्ट फंस गई। इससे लिफ्ट के बाहर खड़ी धनीराम की पत्नी और बाकी लोगों की सांसें ऊपर-नीचे होने लगीं। जब परिवार की महिलाएं रोने लगीं, तो हॉस्पिटल मैनेजमेंट घबरा गया। फौरन लिफ्ट ऑपरेटर को मौके पर भेजा गया। करीब 30 मिनट की मशक्कत के बाद तीनों लोगों को लिफ्ट से बाहर निकाला गया। जैस ही धनीराम लिफ्ट से निकले, उनकी पत्नी गले लगकर फूट-फूटकर रो पड़ी।

Related Video