त्रिपुरा में दिखा Modi का क्रेज, म्यूजिक सुन खुद को नहीं रोक पाए PM, ढोल बजाया... वाद्ययंत्र पर हाथ आजमाया
वीडियो डेस्क। 4 जनवरी मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi)मणिपुर और त्रिपुरा के दौरे पर रहे। इस दौरान इंफाल और अगरतला की सड़कों पर पीएम मोदी के लिए लोग क्रेजी दिखे। मोदी की एक झलक पाने और उन्हें सुनने लोग बेसब्री से इंतजार करते दिखे। पीएम मोदी(PM Modi) 4 जनवरी को मणिपुर और त्रिपुरा में कई प्रोजेक्ट्स लॉन्च करने पहुंचे थे।
वीडियो डेस्क। 4 जनवरी मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi)मणिपुर और त्रिपुरा के दौरे पर रहे। इस दौरान इंफाल और अगरतला की सड़कों पर पीएम मोदी के लिए लोग क्रेजी दिखे। मोदी की एक झलक पाने और उन्हें सुनने लोग बेसब्री से इंतजार करते दिखे। पीएम मोदी(PM Modi) 4 जनवरी को मणिपुर और त्रिपुरा में कई प्रोजेक्ट्स लॉन्च करने पहुंचे थे। इन दोनों राज्यों को मोदी ने कई सौगातें दी हैं। प्रधानमंत्री ने मणिपुर में 4800 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली 22 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। मणिपुर में प्रधानमंत्री ने लगभग 1850 करोड़ रुपये लागत वाली 13 परियोजनाओं का उद्घाटन और लगभग 2950 करोड़ रुपये लागत वाली 9 परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इतना ही नहीं पीएम मोदी के स्वागत में त्रिपुरा में लोक कलाकरों की मौजूदगी पीएम मोदी को भा गई। लोक कलाकारों को देख पीएम मोदी ने भी ढोल और वाद्ययंत्र पर हाथ आजमाया।