कर्नाटक विधानसभा में पोर्न देखते हुए पकड़े गए थे विधायक, ये राजनेता भी दे चुके हैं शर्मनाक बयान
वीडियो डेस्क। कर्नाटक विधानसभा में कांग्रेस नेता रमेश कुमार के द्वारा रेप पर दिए गए बयान पर खूब बवाल हो रहा है। भले ही उन्होंने ट्वीट कर मांफी मांगी लेकिन उनके बयान ने नेताओं की सोच को कटघरे में खड़ा कर दिया है। विधानसभा में गुरुवार को कांग्रेस विधायक केआर रमेश कुमार ने कहा था कि 'जब बलात्कार को रोका नहीं जा सकता, तो लेटिए और मजे लीजिए।
वीडियो डेस्क। कर्नाटक विधानसभा में कांग्रेस नेता रमेश कुमार के द्वारा रेप पर दिए गए बयान पर खूब बवाल हो रहा है। भले ही उन्होंने ट्वीट कर मांफी मांगी लेकिन उनके बयान ने नेताओं की सोच को कटघरे में खड़ा कर दिया है। विधानसभा में गुरुवार को कांग्रेस विधायक केआर रमेश कुमार ने कहा था कि 'जब बलात्कार को रोका नहीं जा सकता, तो लेटिए और मजे लीजिए। दरअसल विधानसभा में विधायक बाढ़ और बारिश से हुए नुकसान का जिक्र कर रहे थे। लेकिन अध्यक्ष के पास समय का अभाव था और विधायक समय सीमा बढ़ाने की मांग कर रहे थे। इस पर अध्यक्ष ने हंसते हुए कहा-'मै' उस स्थिति में हूं, जहां मुझे मजे लेना है और हां-हां करना है।' इस पर रमेश कुमार ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि' देखिए, एक कहावत है- 'जब बलात्कार होना ही है, तो लेटो और मज़े लो। आप एकदम इसी हालत में हैं।' उनके इस बयान के बाद बवाल मचा हुआ है। हालांकि ये पहली बार नहीं है जब किसी राजनेता ने ऐसी आपत्तिजनक टिप्पणी की है। इससे पहले भी कई राजनेता महिलाओं और रेप पर अशोभनीय टिप्पणी कर चुके हैं।