Video: एक चिंगारी और बारात में मच गया हाहाकार, मंडप में पहुंचने से पहले दूल्हे के संग हुआ भयावह हादसा

वीडियो डेस्क। गुजरात की शादी का वायरल हो रहा ये वीडियो चेतावनी भी है और सबक भी। शादी का माहोल था। बारात निकल रही थी। शहनाई बज रही थी। लोग नाच रहे थे। पटाखे चला रहे थे। दूल्हा बग्गी में बैठकर अपनी दुल्हन को लेने जा रहा था। लेकिन एक अनहोनी ने सब बर्बाद कर दिया। पटाखों से एक चिंगारी निकली और दूल्हे की बग्गी में गिर गई। 

Asianet News Hindi | Updated : Dec 16 2021, 12:23 PM
Share this Video

वीडियो डेस्क। गुजरात की शादी का वायरल हो रहा ये वीडियो चेतावनी भी है और सबक भी। शादी का माहोल था। बारात निकल रही थी। शहनाई बज रही थी। लोग नाच रहे थे। पटाखे चला रहे थे। दूल्हा बग्गी में बैठकर अपनी दुल्हन को लेने जा रहा था। लेकिन एक अनहोनी ने सब बर्बाद कर दिया। पटाखों से एक चिंगारी निकली और दूल्हे की बग्गी में गिर गई। जिसके बाद आग का ऐसा तांडव मचा कि हाहाकार मच गया। गुजरात के पंचमहल जिले में शादी समारोह में बारात के वक्त बग्गी में आग लग गई। जब यह घटना हुई तो उस वक्त दूल्हे के साथ कुछ बच्चे बग्गी पर सवार थे। दरअसल बाराती शादी की खुशी में नाच जा रहे थे। वो पटाखे फोड़ने में मस्त थे। कुछ पटाखे दूल्हे की बग्गी में भी रखे गए थे। फोड़े गए पटाखों में से चिंगारी निकलकर उन पटाखों में गिर गई। बग्गी में अचानक आग लग गई। इस वक्त दूल्हा बग्गी से शादी के मंडप तक पहुंचने ही वाला था लेकिन ये कांड हो गया। जैसे ही पता चला कि आग लग गई है तो स्थानीय लोगों और बारातियों ने लोकल दुकानों से फायर एक्सटिंग्विशर लिया और आग पर डालना शुरू कर दिया। साथ ही बग्गी में सवार दूल्हे और बच्चों को सुरक्षित आग से बाहर निकाला गया। बता दें कि यह घटना मुख्य बाजार स्थित जोगेश्वरी महादेव मंदिर के पास रहने वाले शौलेशभाई शाह के बेटे तेजस की शादी की है।

Related Video