ALERT: ऐसी कई ट्रेनें आएंगी और जाएंगी, लेकिन जिंदगी छूट गई, तो दुबारा नहीं मिलेगी

यह वीडियो जरा-सी जल्दबाजी को लेकर आपको अलर्ट करता है। वीडियो गुजरात के अहमदाबाद रेलवे स्टेशन का है। वीडियो खुद रेलवे मंत्रालय ने ट्वीट किया है। मकसद, लोग जिंदगी को खतरों में न डालें।

Share this Video

अहमदाबाद. यह वीडियो आपको अलर्ट करता है। एक ट्रेन छूट गई, तो दूसरी आएंगी। लेकिन जिंदगी दुबारा नहीं मिलती। शॉकिंग वीडियो अहमदाबाद रेलवे स्टेशन का है। एक युवक आश्रम एक्सप्रेस को पकड़ने के लिए दौड़ा। उसके कंधे पर बैग था। संतुलन बिगड़ा और वो प्लेटफॉर्म और गैप के बीच लटक गया। यह देखकर वहां बैठे RPF के दो जवान उसकी ओर लपके। युवक को ऊपर खींचा और फिर ट्रेन में चढ़ा दिया। लेकिन जितने सेकंड युवक लटका रहा, सबकी सांसें मानों थम-सी गई थीं। रेलवे मंत्रालय ने यह वीडियो मंगलवार सुबह ट्वीट किया था। मंत्रालय ने लिखा, आप फिट और स्मार्ट हों, लेकिन कृप्या करके चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश न करें।' इस वीडियो को एक लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

Related Video