21 बरातियों के साथ दुल्हन लेने पहुंचे थे बजरंग पूनिया, वरमाला के बाद हुई कन्यादान की रस्म, देखें एलबम

वीडियो डेस्क। 25 नवंबर को पहलवान संगीता फोगाट(Sangeeta phogat)और बजरंग पुनिया (bajrang punia)शादी के बंधन में बंध गए। 

| Updated : Nov 26 2020, 05:19 PM
Share this Video

वीडियो डेस्क। 25 नवंबर को पहलवान संगीता फोगाट(Sangeeta phogat)और बजरंग पुनिया (bajrang punia)शादी के बंधन में बंध गए। दोनों ने सात की जगह आठ फेरे लेकर एक-दूसरे का साथ जिंदगीभर निभाने की कसमें खाईं। द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित महाबीर फोगट की तीनों ही बेटियों ने अपनी शादी में सात की जगह आठ फेरे लिए हैं। संगीता ने इस परंपरा को कायम रखा। शादी के दौरान संगीता लाल रंग के जोड़े में बेहद खूबसूरत नजर आईं। दूल्हे बजरंग पुनिया शेरवानी और आंखों में सुरमा लगाए नजर आए। देखिऐ कैसे शादी के बंधन में बंधा ये पहलवान जोड़ा।

Related Video