आज का इतिहास: जानिए क्यों भगतसिंह, राजगुरू और सुखदेव ने अंग्रेज अधिकारी की हत्या की थी

इतिहास के पन्नों में 17 दिसंबर कितनी महत्वपूर्ण है। कौन-कौन सी घटनाएं 17 दिसंबर को घटित हुई हैं।

Asianet News Hindi | Updated : Dec 17 2019, 10:51 AM
Share this Video

इतिहास के पन्नों में 17 दिसंबर कितनी महत्वपूर्ण है। कौन-कौन सी घटनाएं 17 दिसंबर को घटित हुई हैं। तो चलिए फटाफट से आपको बतातें हैं कि 17 दिसंबर कितनी घटनाओं को समेटे हुए है।  
1  17 दिसंबर 1645 को आज ही के दिन मुगल सम्राट जहांगीर की पत्नी नूरजहां बेगम का निधन हो गया था। 
2 17 दिसंबर 1777 में आज ही के दिन फ्रांस ने अमेरिका में ब्रिटिश उपनिवेशों की आजादी को मान्यता दी।  
3 17 दिसंबर 1940 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने व्यक्तिगत सत्याग्रह आंदोलन स्थगित किया था।
4 17 दिसंबर 1903 को आज ही के दिन राइट बंधुओं ने द फ्लायर नामक विमान पहली बार उड़ाया था. 12 सेकेंड की इस उड़ान ने दुनिया में क्रांति ला दी थी।
5  17 दिसंबर 1928 को आज ही दिन लाला लाजपात राय की हत्या का बदला लेते हुए भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव ने लाठी चार्ज करने वाले अंग्रेज पुलिस अधिकारी सांडर्स की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
6 17 दिसंबर 1996 में आज ही के दिन नेशनल फुटबॉल लीग का शुभारंभ हुआ था।
7 17 दिसंबर 1998 में अमेरिकी और ब्रिटिश बम वर्षकों ने आपरेशन डेजर्ट फाक्स के तहत इराक पर भारी बमबारी की थी।
8 17 दिसंबर 2002 में आज ही के दिन तुर्की ने कश्मीर मुद्दे को लेकर भारत का समर्थन किया।
9  17 दिसंबर 2013 एंजेला मार्केल तीसरी बार जर्मनी के चांसलर पद के लिए चुने गए थे।
10 17 दिसंबर 2014 अमेरिका और क्यूबा ने 55 साल के बाद दोबार कूटनीतिक संबंधों को बहाल किया गया था।

Related Video