PM Modi की रैली में ना पहुंचे भीड़, इसलिए पंजाब पुलिस ने लगा दिया था बैरिकेड्स, वहां के नेता ने दिखाया LIVE

वीडियो डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक का बड़ा मामला सामने आया है। प्रधानमंत्री की फिरोजपुर में चुनावी रैली थी। खराब मौसम की वजह से पीएम बठिंडा से सड़क मार्ग से हुसैनीवाला शहीद स्मारक जा रहे थे। रास्ते में पीएम मोदी का काफिला एक फ्लाईओवर पर जाम में फंस गया। करीब 20 मिनट तक पीएम यहां फंसे रहे, इसके बाद उनका काफिला वापस लौट गया। 

Asianet News Hindi | Updated : Jan 05 2022, 08:13 PM
Share this Video

वीडियो डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक का बड़ा मामला सामने आया है। प्रधानमंत्री की फिरोजपुर में चुनावी रैली थी। खराब मौसम की वजह से पीएम बठिंडा से सड़क मार्ग से हुसैनीवाला शहीद स्मारक जा रहे थे। रास्ते में पीएम मोदी का काफिला एक फ्लाईओवर पर जाम में फंस गया। करीब 20 मिनट तक पीएम यहां फंसे रहे, इसके बाद उनका काफिला वापस लौट गया। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई इस चूक पर गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार से जवाब मांगा है। गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार को इस मामले में दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा है। वहीं पीएम मोदी के दौरे के रद्द होने के बाद पंजाब के एक नेता ने वीडियो शेयर किया है। जिसमें बताया जा  रहा है कि पीएम मोदी की रैली में भीड़ ना पहुंचे इसके लिए पंजाब पुलिस ने बैरिकेड्स लगाए थे। 
 

Related Video