PM Modi का Parliament में दिया पूरा भाषण सुनिए, देखिए कैसे विरोधी हो गए निरूत्तर...

संसद में पीएम मोदी ने कहा कि कोविड के बाद एक नई विश्व व्यवस्था की ओर बढ़ते हुए, भारत को एक विश्व नेता के रूप में उभर रहा है। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के चालू बजट सत्र में लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस का जवाब देते हुए कहा कि COVID-19 महामारी के बाद एक नई विश्व व्यवस्था है।

Asianet News Hindi | Updated : Feb 07 2022, 09:30 PM
Share this Video

नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र 2022 के राष्ट्रपति के अभिभाषण पर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धन्यवाद दिया। पीएम मोदी ने संसद को संबोधित करते हुए विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखी। संसद में पीएम मोदी ने कहा कि कोविड के बाद एक नई विश्व व्यवस्था की ओर बढ़ते हुए, भारत को एक विश्व नेता के रूप में उभर रहा है। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के चालू बजट सत्र में लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस का जवाब देते हुए कहा कि COVID-19 महामारी के बाद एक नई विश्व व्यवस्था है। पीएम मोदी ने महामारी की पहली लहर के दौरान प्रवासी श्रमिकों को शहर छोड़ने के लिए उकसाकर कोविड फैलाने का आरोप लगाते हुए विपक्ष पर भी तीखा हमला किया।
लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महंगाई को लेकर मनमोहन सरकार से लेकर देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू तक का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कागजों में हेरफेर कर 17 करोड़ गरीबों को अमीर बना दिया। उन्होंने कहा- महंगाई सामान्य लोगों से सीधा जुड़ा मुद्दा है। हमने इस मसले को हैंडल करने का प्रयास किया है। एनडीीए सरकार में कोरोना (Covid19) के बावजूद महंगाई 5.5 प्रतिशत रही है। उसमें भी फूड इन्फ्लेशन 3 प्रतिशत से भी कम रही है। उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि आप अपने समय में वैश्विक परिस्थितयों का हवाला देकर पल्ला झाड़ लेते थे। 

Related Video