हैदराबाद में पीएम मोदी, कुछ यूं लिया वैक्सीन का जायजा... टीम के कार्यों की सराहना की

वीडियो डेस्क। कोरोनावायरस वैक्सीन से जुड़े कार्यों की समीक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को तीन शहरों के दौरे के तहत हैदराबाद पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी ने हैदराबाद स्थित बायोटेक्नोलॉजी कंपनी भारत बायोटेक के संयंत्र पहुंच कर कोरोना वैक्सीन विकास के संबंध में जानकारी ली। 

| Updated : Nov 28 2020, 06:31 PM
Share this Video

वीडियो डेस्क। कोरोनावायरस वैक्सीन से जुड़े कार्यों की समीक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को तीन शहरों के दौरे के तहत हैदराबाद पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी ने हैदराबाद स्थित बायोटेक्नोलॉजी कंपनी भारत बायोटेक के संयंत्र पहुंच कर कोरोना वैक्सीन विकास के संबंध में जानकारी ली। हैदराबाद के हकीमपेट वायु सेना केंद्र पर उतरने के बाद तेलंगाना के मुख्य सचिव सोमेश कुमार, पुलिस महानिदेशक और अन्य अधिकारियों ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। पीएम मोदी ने वैक्सीन बनाने वाली टीम के प्रयासों की सराहना भी की। साथ ही कहा कि भारत सरकार सक्रिय रूप से उनके साथ काम कर रही है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, पीएम मोदी ने प्लांट के बाहर खड़े लोगों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया।

Related Video