J&K में हमले के लिए पाकिस्तान की नई साजिश, बुलेटिन में देखिए 5 बड़ी खबरें

अंतरराष्ट्रीय मुद्दे पर मुंह की खाने के बाद पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में हमले की नई साजिश रच रहा है। इसी के तहत पाकिस्तानी सेना ने 60 अफगान लड़ाकों को भर्ती किया है। खुफिया एजेंसी के मुताबिक, इन लड़ाकों को सीमापर तैनात किया जाएगा, जिससे ये जम्मू-कश्मीर में भारतीय जवानों पर हमले को अंजाम दे सकें। सुरक्षाबलों को एलओसी पर घुसपैठ के मद्देनजर अलर्ट पर रखा गया है। 
 

| Updated : Sep 25 2019, 07:33 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

बड़ी खबर-1
अंतरराष्ट्रीय मुद्दे पर मुंह की खाने के बाद पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में हमले की नई साजिश रच रहा है। इसी के तहत पाकिस्तानी सेना ने 60 अफगान लड़ाकों को भर्ती किया है। खुफिया एजेंसी के मुताबिक, इन लड़ाकों को सीमापर तैनात किया जाएगा, जिससे ये जम्मू-कश्मीर में भारतीय जवानों पर हमले को अंजाम दे सकें। सुरक्षाबलों को एलओसी पर घुसपैठ के मद्देनजर अलर्ट पर रखा गया है। 

बड़ी खबर-2
नेशनल रजिस्टर फॉर सिटिजन (एनआरसी) को लेकर केजरीवाल ने कहा कि अगर दिल्ली में एनआरसी लागू होती है, तो मनोज राज्य छोड़ने वाले पहले व्यक्ति होंगे। हाल ही में कुछ लोगों ने पत्रकारों पर हमला किया था। इसके बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा था कि पत्रकारों पर हमले के लिए घुसपैठिए ही जिम्मेदार हैं। यही कारण है कि दिल्ली में एनआरसी लागू होनी चाहिए। केजरीवाल ने इसी बयान पर प्रतिक्रिया दी थी। 


बड़ी खबर-3
नेशनल रजिस्टर फॉर सिटिजन (एनआरसी) को लेकर केजरीवाल ने कहा कि अगर दिल्ली में एनआरसी लागू होती है, तो मनोज राज्य छोड़ने वाले पहले व्यक्ति होंगे। हाल ही में कुछ लोगों ने पत्रकारों पर हमला किया था। इसके बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा था कि पत्रकारों पर हमले के लिए घुसपैठिए ही जिम्मेदार हैं। यही कारण है कि दिल्ली में एनआरसी लागू होनी चाहिए। केजरीवाल ने इसी बयान पर प्रतिक्रिया दी थी

बड़ी खबर-4
मध्य प्रदेश के भिंड जिले में वायुसेना का प्रशिक्षण विमान मिग-21 क्रैश हो गया। हादसे में दोनों पायलट सुरक्षित हैं। उन्होंने समय रहते विमान से इजेक्ट कर लिया। क्रैश होने के बाद विमान गोहद तहसील के आलूरी गांव के पास गिरा। हादसे के बाद विमान में आग लग गई। विमान ने ग्वालियर एयरफोर्स स्टेशन से उड़ान भरी थी। सूचना मिलने पर वायुसेना का हेलिकॉप्टर और जवान भी मौके पर पहुंच गए। बता दें  पिछले 3 साल के भीतर वायुसेना ने क्रैश के चलते 27 एयरक्राफ्ट गंवाए। इसमें 15 फाइटर जेट्स भी शामिल हैं।

बड़ी खबर-5
अमिताभ बच्चन को सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावेड़कर ने दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किए जाने की घोषणा की। बिग बी ने भी दादा साहेब फाल्के सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया। बच्चन ने ट्वीट कर लिखा आभार जताने के लिये शब्द कम पड़ रहे हैं। कृतज्ञ हूं मैं, परिपूर्ण, आभार और धन्यवाद। अभिनेता का नाम साल 2018 के दादा साहेब फाल्के पुरस्कार के लिए चुना गया है। बता दें भारतीय सिनेमा के जनक ढुंडीराज गोविंद फाल्के के नाम पर ये पुरस्कार दिया जाता है। जिसकी शुरुआत 1969 में की गई थी

Related Video