देखिए मौत से कैसे खेल रहा पाकिस्तान, कोरोना से बचने की बजाय की बड़ी गलती

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना बेहद अहम है। हालांकि, पाकिस्तान इंटरनैशनल एयरलाइन्स की फ्लाइट में इसका ख्याल नहीं रखे जाने से पैसेंजर्स नाराज हो गए। पैसेंजर्स और प्लेन के स्टाफ के बीच बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया।

Share this Video

वीडियो डेस्क। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना बेहद अहम है। हालांकि, पाकिस्तान इंटरनैशनल एयरलाइन्स की फ्लाइट में इसका ख्याल नहीं रखे जाने से पैसेंजर्स नाराज हो गए। पैसेंजर्स और प्लेन के स्टाफ के बीच बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया। दरअसल, दूसरे देशों में फंसे लोगों को निकालने के लिए स्पेशल फ्लाइट्स चलाई गई हैं।  फ्लाइट में सफर कर रहीं एक महिला ने बताया, हमने तभी टिकट्स खरीदे थे जब हमें यह आश्वासन दिया गया था कि हमारे पड़ोस की सीटें काली रहेंगी और डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा लेकिन प्लेन में आने के बाद हम देख रहे हैं कि सभी सीटें भरी हैं।' इससे नाराज एक यात्री ने कहा, 'क्या आपको लगता है कि हम बेवकूफ हैं? सरकार सिर्फ बाहर रहने वाले लोगों से पैसे ऐंठना चाहती है।पाकिस्तान में अब तक 15,289 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं और 335 लोगों की मौत हो चुकी है।
 

Related Video