भारत में Omicron के केस 200 के पार, जानें बढ़ते Coronavirus के लिए क्या कदम उठा रहे देश

वीडियो डेस्क। क्रिसमस और नए साल के आगाज के बीच कोरोना के बढ़ते केस ने एक बार फिर से चिंता बढ़ा दी है। देश में ओमिक्रॉन के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में डर है कि कहीं कोरोना की पहली और दूसरी लहर की तरह एक बार फिर देश लॉकडाउन की तरफ ना चला जाए। 

Asianet News Hindi | Updated : Dec 21 2021, 04:39 PM
Share this Video

वीडियो डेस्क। क्रिसमस और नए साल के आगाज के बीच कोरोना के बढ़ते केस ने एक बार फिर से चिंता बढ़ा दी है। देश में ओमिक्रॉन के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में डर है कि कहीं कोरोना की पहली और दूसरी लहर की तरह एक बार फिर देश लॉकडाउन की तरफ ना चला जाए। कहीं क्रिसमस और नए साल का आगाज फीका ना रह जाए।  चिंता इसलिए भी है क्यों कि 92 देशों तक कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन पहुंच चुका है। यूरोप के अधिकतर देशों में इस वैरिएंट ने अपने पैर फैला लिए हैं। साथ ही पैर फैलाते कोरोना को रोकने के लिए कई देशों ने कदम उठाना भी शुरु कर दिया है। कहीं लॉकडाउन जैसी स्थिति बन गई है तो कही लॉकडाउन लग गया है। ऐसे में जरूरी है कोरोना के फैलते संक्रमण को रोकना। आइये जानते हैं कोरोना के नए वैरिएंट को रोकने के लिए किन देशों ने क्या कदम उठाए हैं। 

Related Video