चीखें, सिसकियां और रोते बिलखते लोग...सहयोगी ने ही भजन गायक के परिवार का किया नरसंहार

साल 2019 की विदाई और 2020 की आगमन हुआ। पूरा देश नए साल के जश्न में डूबा हुआ था। उससे ठीक एक दिन पहले यूपी के शामली में ऐसी गठना गठी जिसने हर किसी को झकझोर दिया। मशहूर भजन गायक और उनके पिरवार की निर्मम हत्या। ऐसी निर्मम हत्या कि जिसने ये दृश्य देखा, सहम गया।

Asianet News Hindi | Updated : Jan 02 2020, 08:10 PM
Share this Video

वीडियो। साल 2019 की विदाई और 2020 की आगमन हुआ। पूरा देश नए साल के जश्न में डूबा हुआ था। उससे ठीक एक दिन पहले यूपी के शामली में ऐसी गठना गठी जिसने हर किसी को झकझोर दिया। मशहूर भजन गायक और उनके पिरवार की निर्मम हत्या। ऐसी निर्मम हत्या कि जिसने ये दृश्य देखा, सहम गया। खून से लथपथ 3 लाशें जिनकी गला रेत कर हत्या कर दी गई। भजन गायक अजय पाठक उनकी पत्नी और उनकी मासूम बेटी के शव कमरे में थे। लेकिन अजय पाठक का 10 साल के बेटे का अधजला शव हरियाणा के पानीपत में मिला। जिस कमरे में वारदात हुई, वह पूरा कमरा खून से लथपथ था। कपड़ों पर खून के छींटे थे। अजय पाठक का गला रेता हुआ था। उनकी पत्नी के सिर पर वार किए गए थे। हत्यारे को अजय की मासूम बेटी पर तरस नहीं आया। यूपी के शामली में पंजाबी कालोनी में इस ट्रिपल मर्डर को अंजाम दिया गया है। हत्यारे ने वारदात को अंजाम देकर घर पर ताला लगा दिया ताकि आस पास के लोगों को लगे कि पूरा परिवार कहीं बाहर गया है। आरोपी अजय पाठक के बेटे और गाड़ी को अपने साथ ले गया। 10 साल के भागवत का शव हरियाणा के पानीपत में मिला है। पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा कर दिया। आरोपी इस परिवार का परिचित था। पैसों के लिए आरोपी हिमांशु सैन कैराना ने इस नरसंहार को अंजाम दिया। झाड़खेड़ा का रहने वाले इस आरोपी ने इस हत्या के लिए पूरी फिल्म बनाई हुई थी। इससे पहले कि हत्यारा किसी और वारदात को अंजाम देता पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 

Related Video