Video: गोवा में दिखा राहुल गांधी का अलग अंदाज, हेलमेट लगा... सड़क पर लिया बाइक राइड का मजा
वीडियो डेस्क। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी गोवा के दौरे पर हैं। शनिवार को गोवा में एक अलग ही अंदाज में दिखाई दिए। गोवा दौरे पर राहुल ने यहां मोटरसाइकिल टैक्सी (Pilot) की सवारी की। इस मोटरसाइकिल टैक्सी से राहुल पणजी मैदान तक गए।
वीडियो डेस्क। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी गोवा के दौरे पर हैं। शनिवार को गोवा में एक अलग ही अंदाज में दिखाई दिए। गोवा दौरे पर राहुल ने यहां मोटरसाइकिल टैक्सी (Pilot) की सवारी की। इस मोटरसाइकिल टैक्सी से राहुल पणजी मैदान तक गए। इस दौरान उन्होंने हेलमेट भी लगाया साथ ही मास्क भी पहना था। गोवा यात्रा के दौरान राहुल लोगों से खुलकर मिले और अपने सहज स्वभाव से लोगों का दिल जीतने का प्रयास करते दिखाई दिए। उन्होंने वेलसाओ में मछुआरों से मुलाकात की।