Cowin App पर 1 जनवरी से होगा बच्चों की वैक्सीन के लिए रिजस्ट्रेशन, जानें कहां लगेगी डोज... क्या है प्रोसेस
वीडियो डेस्क। देश में ओमिक्रॉन के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना वायरस के इस नए वेरिएंट के सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 31 नए मामले सामने आए हैं। ओमिक्रॉन अब तक 19 राज्यों में अपने पैर पसार चुका है। संक्रमित मरीजों की संख्या 500 के आंकड़े को पार कर चुकी है। नए वैरिएंट के खतरे की बीच पीएम मोदी ने शनिवार की रात देशवासियों को संबोधित करते हुए सतर्क रहने की सलाह दी।
वीडियो डेस्क। देश में ओमिक्रॉन के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना वायरस के इस नए वेरिएंट के सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 31 नए मामले सामने आए हैं। ओमिक्रॉन अब तक 19 राज्यों में अपने पैर पसार चुका है। संक्रमित मरीजों की संख्या 500 के आंकड़े को पार कर चुकी है। नए वैरिएंट के खतरे की बीच पीएम मोदी ने शनिवार की रात देशवासियों को संबोधित करते हुए सतर्क रहने की सलाह दी। उन्होंने भारत में 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए बूस्टर डोज और 15 साल से ऊपर के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन की भी बात कही है। 15 साल से ऊपर के बच्चों का वैक्सीनेशन 3 जनवरी से शुरु होगा। ऐसे में जानना जरूरी है कि बच्चों को वैक्सीन लगाने का क्या है पूरा प्रोसेस। कहां और कैसे बच्चों को वैक्सीन लगेगी। 8 पॉइंट में समझिए