Corona: वीकेंड कर्फ्यू के साथ दिल्ली सरकार ने राजधानी वासियों को ये बड़ी राहत भी दी है
वीडियो डेस्क। दिल्ली में कोरोना (Covid 19) के बढ़ते मामलों के देखते हुए वीकेंड कर्फ्यू (weekend curfew ) घोषित कर दिया गया है। राज्य में बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक बुलाई गई थी। लेकिन सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal ) के कोविड पॉजिटिव होने के बाद इस बैठक को वर्चुअल मोड में आयोजित किया गया।
वीडियो डेस्क। दिल्ली में कोरोना (Covid 19) के बढ़ते मामलों के देखते हुए वीकेंड कर्फ्यू (weekend curfew ) घोषित कर दिया गया है। राज्य में बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक बुलाई गई थी। लेकिन सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal ) के कोविड पॉजिटिव होने के बाद इस बैठक को वर्चुअल मोड में आयोजित किया गया। शनिवार और रविवार को दिल्ली पूरी तरह बंद रहेगी। दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की बैठक में यह फैसला लिया गया। दिल्ली में प्राइवेट कार्यालयों में 50 प्रतिशत स्टाफ को काम करने की इजाजत होगी। वहीं दिल्ली में शनिवार रविवार के दिन कर्फ्यू रहेगा। साथ ही दिल्ली वासियों को बड़ी राहत भी दी है। अब मेट्रो और बसें फुल कैपिसिटी की साथ चलेंगी। वहीं लोगों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा।