10 जनवरी से बूस्टर डोज, कैसे होगा रजिस्ट्रेशन,कौन सी लगेगी वैक्सीन... जानें 10 बातें
वीडियो डेस्क। देश में कोरोना और ओमिक्रॉन का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। महामारी के प्रकोप से बचने के लिए जरूरी है वैक्सीनेशन। तीसरे लहर के संक्रमण के बीच सरकार ने 15 से 18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन भी शुरु कर दिया है। वहीं अब 10 जनवरी से स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को बूस्टर डोज भी लगाई जाएगी।
वीडियो डेस्क। देश में कोरोना और ओमिक्रॉन का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। महामारी के प्रकोप से बचने के लिए जरूरी है वैक्सीनेशन। तीसरे लहर के संक्रमण के बीच सरकार ने 15 से 18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन भी शुरु कर दिया है। वहीं अब 10 जनवरी से स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को बूस्टर डोज भी लगाई जाएगी। इसके साथ ही 60 साल से ऊपर के लोगों को भी वैक्सीन की बूस्टर डोज दी जाएगी। देश में 62 फीसदी ऐसे लोग हैं जिन्हें कोरोना की दोनों डोज लग चुकी हैं। अब देश में तैयारी है कोरोना की तीसरी डोज यानि कि बूस्टर डोज की। सेंकड डोज और बूस्टर डोज के बीच 9 महीने का अंतर जरूरी है। जिन लोगों को अप्रैल 2021 में कोरोना की दूसरी डोज लगी है वही बूस्टर डोज के पात्र होंगे। आइये जानते हैं 10 बातें।