क्रैश होते ही आग का गोला बन गया था CDS Bipin Rawat का हेलिकॉप्टर, जानिए विमान में कौन कौन था मौजूद

वीडियो डेस्क। तमिलनाडु के कुन्नूर में नीलगिरी के घने जंगलों में आर्मी हेलिकॉप्टर एमआई-17 V-5  के दुर्घटनाग्रस्त (Crash) हो गया। हादसा कितना भयानक था इसकी बनगी ये तस्वीरें बयां कर रही हैं। क्रैश होने के बाद हेलिकॉप्टर धूं-धूं करके जलता रहा। स्थीनीय लोग लगातार पानी डालकर आग को बुझाते नजर आए।

Asianet News Hindi | Updated : Dec 08 2021, 06:54 PM
Share this Video

वीडियो डेस्क। तमिलनाडु के कुन्नूर में नीलगिरी के घने जंगलों में आर्मी हेलिकॉप्टर एमआई-17 V-5  के दुर्घटनाग्रस्त (Crash) हो गया। हादसा कितना भयानक था इसकी बनगी ये तस्वीरें बयां कर रही हैं। क्रैश होने के बाद हेलिकॉप्टर धूं-धूं करके जलता रहा। स्थीनीय लोग लगातार पानी डालकर आग को बुझाते नजर आए। हेलिकॉप्टर में सीडीएस (CDS) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, दो पायलट, ब्रिगेडियर रैंक के स्टाफ ऑफिसर के सवार थे। हादसे के बाद सबसे पहले स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और हेलिकॉप्टर की आग बुझाने के लिए जूझते रहे। जिस जगह पर यह दुर्घटना हुई, वहां घना जंगल है और आसानी से पहुंचा नहीं जा सकता था, इसलिए रेस्क्यू टीम को पहुंचने में दिक्कत हुई। दुर्घटना एक पहाड़ी पर हुई। यह जगह 2667 मीटर ऊंची है। हादसे के बाद हेलिकॉप्टर आग के शोले में बदल गया था। जब तक उसे बुझाया गया, तब वो वो राख बन चुका था। हेलिकॉप्टर पेड़ों पर गिरा। इसके बाद उसमें आग लग गई। साथ ही पेड़ों ने भी आग पकड़ ली। स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू टीम ने पाइप के जरिए पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की। हेलिकॉप्टर दोपहर 12:20 बजे क्रैश हुआ। उस समय वह लैंडिंग स्पॉट से महज 10 किलोमीटर दूर था। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर डॉक्टर्स, सेना के अफसर और कोबरा कमांडो की टीम पहुंच गई थी।
 

Related Video