तमिलनाडु में CDS Gen Bipin Rawat को ले जा रहा हेलिकॉप्टर क्रैश, देखें हादसे का पूरा VIDEO

 वीडियो डेस्क। तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार दोपहर आर्मी का एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। इस एमआई-17 V-5 हेलिकॉप्टर (MI-17 V-5 Helicopter) में सीडीएस (CDS) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत,  दो पायलट, ब्रिगेडियर रैंक के स्टाफ ऑफिसर के 9 लोग सवार थे। 

Asianet News Hindi | Updated : Dec 08 2021, 04:44 PM
Share this Video

 वीडियो डेस्क। तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार दोपहर आर्मी का एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। इस एमआई-17 V-5 हेलिकॉप्टर (MI-17 V-5 Helicopter) में सीडीएस (CDS) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत,  दो पायलट, ब्रिगेडियर रैंक के स्टाफ ऑफिसर के 9 लोग सवार थे। दोपहर 2:00 बजे तक 4 लोगों के शव बरामद होने की बात कही जा रही है, लेकिन इनके नाम सामने नहीं आए हैं। एयरफोर्स ने चार लोगों के शव मिलने की पुष्टि की है। बाकी के घायलों को वेलिंगटन के मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों के मुताबिक जिन लोगों को अस्पताल ले जाया गया है, उनमें सीडीएस बिपिन रावत भी हैं। हादसा इतना भीषण था हेलिकॉप्टर आग के शोलों में तब्दील हो गया। बताया जा रहा है ऊंटी में मिलिट्री के एक इंस्टीट्यूट में सीडीएस रावत का लेक्चर था। उन्हें यहां से वापस सुलूर जाना था और वहां से फ्लाइट से दिल्ली लौटना था। हेलिकॉप्टर में सीडीएस जनरल बिपिन रावत भी सवार थे। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि लोगों को बचाने का काम चल रहा है। सीडीएस के काफिले में दो हेलिकॉप्टर थे। लेकिन सूत्रों का कहना है कि जो हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हुआ, उसमें ही सीडीएस सवार थे। सेना और सरकार की तरफ से अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है। यह नीलगिरि इलाके में क्रैश हुआ है, जो घना जंगल वाला इलाका है। हादसे के बाद फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का काम शुरू किया। बताया जा रहा है कि खराब मौसम की वजह से यह हादसा हुआ है। 

Related Video