अमित शाह ने कहा, नागरिकता के लिए हो सिर्फ एक आईडी कार्ड, बुलेटिन में देखें 5 बड़ी खबरें


बड़ी खबर -1
गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को प्रत्येक नागरिक के लिए आधार, पासपोर्ट, मतदाता कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और बैंक खाते की जगह सिर्फ एक आईडी कार्ड का प्रस्ताव रखा।आप देख रहे हैं एशियानेट हिन्दी का न्यूज राउंडअप

Asianet News Hindi | Updated : Sep 23 2019, 07:36 PM
Share this Video

बड़ी खबर -1
गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को प्रत्येक नागरिक के लिए आधार, पासपोर्ट, मतदाता कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और बैंक खाते की जगह सिर्फ एक आईडी कार्ड का प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा कि इस कार्ड से कई मुद्दे हल हो सकते हैं।  हम 2021 की जनगणना में पहली बार राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) शुरू करने जा रहे हैं। देश में एनपीआर एक गेम-चेंजर साबित होगा।अमित शाह ने ये बात दिल्ली में जनगणना भवन की आधारशिला रखने के दौरान कहीं।आप देख रहे हैं एशियानेट हिन्दी का न्यूज राउंडअप

बड़ी खबर -2
सेना प्रमुख जनरल बिपिन ने  कहा कि कश्मीर घाटी में कोई कठोर नीति नहीं अपनाई गई है। आतंकवादी लोगों के बीच डर पैदा करने के लिए इसे एक मोहरा के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं। आतंकवादी हिंसा को सही ठहराने के लिए इस्लाम के अर्थ का गलत मतलब निकाल रहे हैं। रावत ने कहा कि आतंकवादियों और उनके संचालकों के बीच संपर्क लाइनें टूट गई हैं, जबकि स्थानीय लोगों के बीच काफी कनेक्टिविटी है।सेना प्रमुख के अनुसार, घाटी में व्यापार और व्यवसाय पूरी तरह से चल रहे हैं, हालांकि स्थानीय दुकानदारों ने अभी अपनी दुकानों के शटर नहीं खोले हैं।


बड़ी खबर -3
यौन उत्पीड़न के आरोप मे पिछले तीन दिन से जेल मे बंद पूर्व केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद की तबीयत खराब होने पर उन्हें लखनऊ के पीजीआई रेफर किया गया।  वहीं, एसआईटी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में केस की प्रोग्रेस रिपोर्ट सौंप दी है। बताया जा रहा है कि सबूत के तौर पर जांच टीम ने पेन ड्राइव, सीडी व अन्य डाक्यूमेंट भी कोर्ट में पेश किए हैं।एसआईटी चीफ नवीन अरोड़ा ने बीते शुक्रवार को चिन्मयानंद और रंगदारी मांगने के आरोप में पीड़िता के तीन दोस्तों को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया था, जिसके बाद कोर्ट ने सभी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत मे भेज दिया था। 


बड़ी खबर -4
एमपी के हनीट्रैप मामले में सोमवार को भोपाल ले जाने से पहले आरोपी आरती दयाल की फिर से तबीयत बिगड़ने पर उसे एमवाय अस्पताल में आईसीयू में भर्ती करवाना पड़ा। पुलिस उसे और मोनिका को लेने रिमांड रूम पहुंची, जहां वह बेसुध पड़ी थी, जिसके बाद उसे पुलिस जीप में लिटाकर अस्पताल लाया गया। वहीं मोनिको को आगे की जांच के लिए पुलिस भोपाल लेकर रवाना हुई। इसी मामले की सीबीआई जांच करवाने को लेकर सोमवार को हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ में दो याचिकाएं दायर की गईं। 

बड़ी खबर -5
पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की फॉर्म को लेकर चिंता जताई जाहिर की है। उनका मानना है कि पंत का आक्रामक खेल नंबर चार पर काम नहीं कर रहा है। उन्हें उस पोजिशन से नीचे भेजना चाहिए, ताकि उनका फॉर्म वापस आ सके। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 में पंत 4 और तीसरे टी-20 में 19 रन बनाकर आउट हो गए थे। उनके शॉट सिलेक्शन पर कोच रवि शास्त्री ने भी चिंता जताई थी।

Related Video