ब्रांडेड चायपत्ती के पैकेट से निकला छिपकली का कंकाल

मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के छपारा निवासी अधिवक्ता आरिफ अंसारी ने किराना दुकान से एक मोहनी कंपनी के चायपत्ती का पैकेट खरीदा। चायपत्ती खरीदने के बाद अधिवक्ता ने जैसे ही उस चायपत्ती के पैकेट को खोला, तो उसमें चायपत्ती के साथ मरी हुई छिपकली निकली है। 

| Updated : Jan 13 2020, 12:52 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क।  मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के छपारा निवासी अधिवक्ता आरिफ अंसारी ने किराना दुकान से एक मोहनी कंपनी के चायपत्ती का पैकेट खरीदा। चायपत्ती खरीदने के बाद अधिवक्ता ने जैसे ही उस चायपत्ती के पैकेट को खोला, तो उसमें चायपत्ती के साथ मरी हुई छिपकली निकली है। जिसके बाद अधिवक्ता ने इसकी शिकायत खाद्य अधिकारी सिवनी, स्थानीय दुकानदार सहित मोहनी कंपनी के टोल फ्री नंबर पर की है। वहीं खाद्य अधिकारी ने दुकानदार सहित मोहनी कंपनी के खिलाफ कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
 

Related Video