Video: भारत में 100 करोड़ वैक्सीन के लिए पीएम मोदी की तारीफ, वैक्सीन निर्माताओं ने शेयर किए अपने अनुभव

वीडियो डेस्क। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में देशभर में 100 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। कोरोना वायरस (Coronavirus) को खत्म करने के लिए वैक्सीन (Covid Vaccine) अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शनिवार को 7 वैक्सीन निर्माताओं से बाचतीच की। 

| Updated : Oct 23 2021, 08:04 PM
Share this Video

वीडियो डेस्क। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में देशभर में 100 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। कोरोना वायरस (Coronavirus) को खत्म करने के लिए वैक्सीन (Covid Vaccine) अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शनिवार को 7 वैक्सीन निर्माताओं से बाचतीच की। इस दौरान उन्होंने भविष्य की जरूरतों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  वैक्सीन निर्माताओं से उनके अनुभव जानें और वैक्सीन रिसर्च को आगे बढ़ाने जैसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। यह बैठक भारत के कोविड वैक्सीन की 100 करोड़ डोज लगाने की उपलब्धि के मौके पर हुई। भारत 100 करोड़ वैक्सीन डोज लगाने वाला दूसरा देश बन गया है। भारत से ज्यादा वैक्सीन डोज सिर्फ चीन में लगी हैं। पीएम वैक्सीन निर्माताओं के अनुभवों का जायजा लिया और साथ ही वैक्सीन अनुसंधान को आगे बढ़ाने जैसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी से इस मुलाकात में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, भारत बायोटेक, डा. रेड्डीज लेबोरेटरीज, जाइडस कैडिला, बॉयोलॉजिकल ई, जेन्नोवा बायोफार्मा और पेनेसिया बायोटेक के प्रतिनिधि मौजूद रहे। इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया भी मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि इस मीटिंग में कंपनियों के सीईओ मौजूद थे। 
 

Related Video