पानी पी रहे हिरण पर अजगर ने बोला हमला, सामने आया शॉकिंग वीडियो

यह वीडियो जंगल 'राज' की शॉकिंग कहानी बयां करता है। अपना जीवन गुजारने-बचाने जानवर एक-दूसरे से कैसे भिड़ जाते हैं, यह वीडियो यही दिखाता है। यह वीडियो महाराष्ट्र के किसी जंगल का है। इसे एक फॉरेस्ट ऑफिसर ने शेयर किया है।

| Updated : Nov 26 2019, 04:19 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मुंबई(महाराष्ट्र). यह वीडियो महाराष्ट्र के किसी जंगल का है। इसे फॉरेस्ट ऑफिसर सुशांत नंदा ने अपने ट्वीटर पर शेयर किया है। इसमें आप साफ देख सकते है कि पानी पीने अपने झुंड के साथ गड्ढे के पास गया एक हिरण कैसे अजगर का शिकार बन गया। हिरण का झुंड पानी पी ही रहा था कि एक अजगर ने हवा में उछाल भरी और हिरण को दबोच लिया। इससे पहले कि हिरणों का झुंड कुछ समझ पाता, अजगर उस हिरण को लेकर पानी में चला गया। यह वीडियो 21 नवंबर को पहली बार शेयर किया गया था। इसके बाद यह वायरल होता गया। इस वीडियो को 17000 से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं।

Related Video