कंगना रनौत की मां ने शिवेसना पर निकाला गुस्सा, कहा - इनके घर में बेटियां नहीं हैं क्या?

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और शिवसेना (Shiv Sena)  के बीच पिछले काफी दिनों से तनातनी बनी हुई है। बीएमसी (BMC) द्वारा कंगना का ऑफिस तोड़े जाने के बाद इस मामले ने और तूल पकड़ लिया है। बॉलीवुड (Bollywoood) के तमाम स्टार्स समेत एक्ट्रेस की मां आशा रनौत (Asha Ranaut)  बेटी के सपोर्ट में हैं। उन्होंने कहा कि शिवसेना ने उनकी बेटी के साथ अन्याय किया। ये वो बाल ठाकरे की शिवसेना नहीं है, जिसे हम बचपन से सुनते आ रहे हैं. कंगना की मां ने आगे कहा कि ये शिवसेना डरपोक है, कायर है. मेरी बेटी ने 15 साल मेहनत करके एक-एक पैसा जोड़कर ऑफिस बनाया.

| Updated : Sep 11 2020, 10:30 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और शिवसेना (Shiv Sena)  के बीच पिछले काफी दिनों से तनातनी बनी हुई है। बीएमसी (BMC) द्वारा कंगना का ऑफिस तोड़े जाने के बाद इस मामले ने और तूल पकड़ लिया है। बॉलीवुड (Bollywoood) के तमाम स्टार्स समेत एक्ट्रेस की मां आशा रनौत (Asha Ranaut)  बेटी के सपोर्ट में हैं। उन्होंने कहा कि शिवसेना ने उनकी बेटी के साथ अन्याय किया। ये वो बाल ठाकरे की शिवसेना नहीं है, जिसे हम बचपन से सुनते आ रहे हैं. कंगना की मां ने आगे कहा कि ये शिवसेना डरपोक है, कायर है. मेरी बेटी ने 15 साल मेहनत करके एक-एक पैसा जोड़कर ऑफिस बनाया.

Related Video