शॉकिंग वीडियो: जाते-जाते मौत का बवंडर लेकर आया मानसून, 12 लोगों की मौत

जाते-जाते मानसून महाराष्ट्र में फिर कहर बनकर टूटा है। पुणे में अलग-अलग घटनाओं में 12 लोगों की मौत की खबर है। सड़कों पर बाढ़ की स्थिति के कारण भारी नुकसान भी हुआ है। गाड़ियां बहकर एक जगह कचरे के ढेर की तरह जमा हो गईं।

Share this Video

पुणे. जाते-जाते मानसून महाराष्ट्र में गदर बरपा गया। अकेले पुणे जिले में अलग-अलग घटनाओं में 12 लोगों की मौत की खबर है। बुधवार को भारी बारिश के चलते जगह-जगह बाढ़ देखी गई। गाड़ियां यूं बह गईं, मानों कोई लकड़ी हों। कई जगहों पर गाड़ियां यूं पड़ी मिलीं, जैसे कोई कचरे के ढेर हों। इस बीच 10,500 लोगों को रेस्क्यू किया गया। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। NDRFकी टीमें पुणे में और बारामती में तैनात हैं।  अलर्ट के चलते स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है।

Related Video