ALERT : गणेश विसर्जन के दौरान ऐसी गलती कतई न करें

महाराष्ट्र के नंदुरबार में शुकवार को गणेश विजर्सन के दौरान हुए हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। सभी गणेशजी को तालाब में लेकर गए थे, लेकिन किसी को भी तैरना नहीं आता था। तालाब की गहराई का अंदाजा नहीं होने से सभी डूब गए।

Share this Video

नंदुरबार. गणेश विजर्सन के दौरान यहां हुए हादसे में 6 युवकों की मौत हो गई। ये सभी तैरना नहीं चाहते थे, बावजूद तालाब में उतरे थे। तालाब की गहराई का अंदाजा नहीं होने से वे पानी में डूब गए। घटना शुक्रवार को वडछील गांव में हुई। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने शवों को तालाब से बाहर निकाला। घटना के वक्त मौजूद लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। मरने वालों में कैलाश संजय चित्रकथे, सचिन सुरेश चित्रकथे, रवींद्र शंकर चित्रकथे, विशाल मंगल चित्रकथे, दीपक सुरेश चित्रकथे और सागर आपा चित्रकथे शामिल हैं।

Related Video