हादसा: 15 दिन पहले हुई थी बेटे की शादी, अब पिता भाई बहन समेत पूरा परिवार खत्म, मां की हालत नाजुक

वीडियो डेस्क। महाराष्ट्र के चंद्रपुर से सटे दुर्गापुर में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बताया जा रहा है क‍ि रात 8 बजे बिजली गई तो पूरा परिवार   जनरेटर लगाकर सो गया लेकिन जनरेटर का धुंआ पूरे कमरे में फैल गया और दम घुटने से परिवार के 6 सदस्यों की मौत हो गई और एक सदस्य की हालत नाजुक है। 

Asianet News Hindi | Updated : Jul 13 2021, 06:50 PM
Share this Video

वीडियो डेस्क। महाराष्ट्र के चंद्रपुर से सटे दुर्गापुर में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बताया जा रहा है क‍ि रात 8 बजे बिजली गई तो पूरा परिवार   जनरेटर लगाकर सो गया लेकिन जनरेटर का धुंआ पूरे कमरे में फैल गया और दम घुटने से परिवार के 6 सदस्यों की मौत हो गई और एक सदस्य की हालत नाजुक है। मृतकों में बच्चे भी शामिल हैं। घर में 15 दिन पहले ही विवाह संपन्न हुआ था और नव वधू-वर की भी इस घटना में मौत हो गई। नईनवेली दुल्हन की अभी मेंहदी भी नहीं छूटी थी लेकिन जिंदगी की डोर छूट गई। 28 जून को ही अजय और माधुरी लष्कर की शादी हुई थी। पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़ सभी को बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टर ने सभी को मृत घोषित कर दिया। इस दर्दनाक घटना से हर कोई शॉक्ड है। 

Related Video