मध्य प्रदेश: बैलगाड़ी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म; नहीं पहुंच सकी एम्बुलेंस

मध्य प्रदेश में एक महिला की डिलीवरी बैलगाड़ी में करानी पड़ी। सड़क खराब होने के कारण गर्भवती महिला तक एंबुलेंस नहीं पहुंच पाई। मामला बालाघाट जिले के लालबर्रा जनपद अंतर्गत वनग्राम गनखेड़ा का है। दरअसल बालाघाट जिले के लालबर्रा मुख्यालय से 10 किमी दूर रानीकुठार के गणखेड़ा में सड़क खराब होने की वजह से जननी एक्सप्रेस नहीं पहुंच पाई और बैलगाड़ी में ही आदिवासी महिला की डिलीवरी हो गई। इस संबंध में जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी मनोज पांडे ने कहा कि जननी एक्सप्रेस गई थी पर बीच में नाले में पानी ज्यादा होने और पुल नहीं होने के चलते पहुंच नहीं पाई। इससे उसे बैलगाड़ी में नाले तक लेकर आना पड़ा, वहीं रास्ते में ही बैलगाड़ी में डिलीवरी हो गई.

| Published : Aug 21 2020, 03:30 PM IST | | Updated : Aug 21 2020, 03:32 PM IST
Share this Video

मध्य प्रदेश में एक महिला की डिलीवरी बैलगाड़ी में करानी पड़ी। सड़क खराब होने के कारण गर्भवती महिला तक एंबुलेंस नहीं पहुंच पाई। मामला बालाघाट जिले के लालबर्रा जनपद अंतर्गत वनग्राम गनखेड़ा का है। दरअसल बालाघाट जिले के लालबर्रा मुख्यालय से 10 किमी दूर रानीकुठार के गणखेड़ा में सड़क खराब होने की वजह से जननी एक्सप्रेस नहीं पहुंच पाई और बैलगाड़ी में ही आदिवासी महिला की डिलीवरी हो गई। इस संबंध में जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी मनोज पांडे ने कहा कि जननी एक्सप्रेस गई थी पर बीच में नाले में पानी ज्यादा होने और पुल नहीं होने के चलते पहुंच नहीं पाई। इससे उसे बैलगाड़ी में नाले तक लेकर आना पड़ा, वहीं रास्ते में ही बैलगाड़ी में डिलीवरी हो गई.

Related Video