बाघिन ने 2 टाइगरों को बना दिया आशिक, कैमरे में कैद हुआ रोमांटिक सीन

बाघिन को पटाने कि फिराक में थे 2 टाइगर आपस लड़े, लेकिन किसी हाथ ना आई ये बाघिन 

| Updated : Jan 06 2020, 06:26 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। मध्यप्रदेश के मंडला जिले स्थित कान्हा नेशनल पार्क के मुक्की जोन में एक बेहद ही  रोमांटिक सीन  देखने को मिला। इस वीडियो में दो बाघ एक बाघिन को उसकी ही टेरिटरी में जाकर इंप्रेस कर रहे है लेकिन बाघिन है कि दोनो से ही इंप्रेस नही हो रही है।दोनो ही बाघ बाघिन को इंप्रेस करने के चक्कर में आपस में लड़ाई भी कर लेते है। इसके बावजूद बाघिन आकर्षित नहीं होती है। इसके बाद दोनो बाघ थक हारकर वापिस लौट जाते है। ये सीन वहां से गुजर रहे पर्यटकों ने अपने कैमरे में कैद कर ली है।
 

Related Video