दुनिया की पहली नागरिक रोबोट से छात्रों ने पूछे सवाल, जवाब सुनकर छूट गई हंसी

मध्य प्रदेश के इंदौर में आयोजित 'इंटरनेशनल राउंड स्क्वेयर कांफ्रेंस' में शामिल होने आई दुनिया की पहली नागरिक रोबोटिक सोफिया से मिलकर लोग हैरान रह गए। सोफिया ने छात्रों के सवालों के बड़े रोचक अंदाज में जवाब भी दिए।

| Updated : Oct 05 2019, 02:27 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

इंदौर. यह हैं सोफिया! इन्हें दुनिया की पहली नागरिक रोबोट होने का गौरव मिला हुआ है। सोफिया इंदौर में चल रही 'इंटरनेशनल राउंड स्क्वेयर कांफ्रेंस' में शामिल होने लाई गई थीं। यहां उनसे छात्रों ने कई सवाल पूछे। सोफिया ने बड़े रोचक अंदाज में उनके जवाब दिए। कई जवाब सुनकर लोग खूब हंसे। सोफिया को इस कांफ्रेंस में बतौर मुख्य अतिथि बुलाया गया था। सोफिया को हैनसन रोबोटिक्स ने डिजाइन किया है। सोफिया को 2017 में सऊदी अरब की नागरिकता दी गई थी। सोफिया ने क्लाइमेट चेंज, बिजली, प्लास्टिक आदि विषयों से जुड़े सवालों के बेबाकी से जवाब दिए। सोफिया ने कहा कि रोबोट इंसानों की मदद के लिए बनाए गए हैं।

Related Video