पुलिस अफसर ने मंच से ऐसी सुनाई देशभक्ति की कविता, सोशल मीडिया पर होने लगी चर्चा

यह हैं मप्र पुलिस के एक सीनियर अधिकारी मदन मोहन समर। समर की पहचान इससे कहीं ज्यादा एक कवि के रूप में हैं। वे देश के जाने-माने कवियों में शुमार है। उनकी वीर रस की एक कविता इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल है।
 

| Updated : Dec 27 2019, 02:01 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

भोपाल, मध्य प्रदेश. देश के जाने-माने कवि मदन मोहन समर की वीर रस की एक कविता ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। इस कविता को कुमार विश्वास ने शेयर किया है। मप्र पुलिस में सीनियर अधिकारी मदन मोहन समर कई बड़े कवि सम्मेलनों का हिस्सा रहे हैं। यह कविता उन्होंने भोपाल में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सुनाई थी। कविता के बोल और उसे सुनाने के अंदाज पर लोग फिदा हो गए। सम्मेलन सुनने हजारों लोग मौजूद थे। समर के कविता सुनाने का अंदाज ओजस्वी होता है। इस काव्य पाठ का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Related Video