नवरात्र: यहां की जेल में मना मातृशक्ति का महापर्व, कैदियों ने जमकर खेला गरबा-डांडिया, देखें Video

वीडियो डेस्क।  देशभर में नवरात्रि का पवित्र त्यौहार बड़ी धूम धाम के साथ मनाया जा रहा है। त्यौहार की ये रौनक इंदौर जेल में भी दिखाई दी। जहां कैदियों ने भक्ति भाव से ना सिर्फ माता की कलश स्थापना की बल्कि गरबा-डांडिया का भी आयोजन किया। 

| Updated : Oct 12 2021, 12:10 PM
Share this Video

वीडियो डेस्क।  देशभर में नवरात्रि का पवित्र त्यौहार बड़ी धूम धाम के साथ मनाया जा रहा है। त्यौहार की ये रौनक इंदौर जेल में भी दिखाई दी। जहां कैदियों ने भक्ति भाव से ना सिर्फ माता की कलश स्थापना की बल्कि गरबा-डांडिया का भी आयोजन किया। कलश स्थापना से लेकर मंच सजाने तक हर काम कैदियों ने किया। महिला और पुरुष कैदियों ने इस आयोजन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इंदौर सेंट्रल जेल का ये वीडियो भी सामने आया है। जेल प्रशासन की तरफ से कैदियों के लिए ड्रैस की व्यवस्था भी की गई थी। इस दौरान महिला कैदियों ने गरबा खेला तो पुरुषों ने डांडिया में भाग लिया। 
 

Related Video